Australian opener Marcus Harris was struck squarely on the helmet by a brutal Jasprit Bumrah bouncer on Day 3 of the ongoing second between India and Australia, which is being played at the Optus Stadium in Perth. Bumrah was firing all-cylinders and troubling the Aussie batters with his vicious seaming deliveries. The bounce that he extracted from the pitch was brilliant and the hosts didn’t look comfortable at all against the Indian seamer. Harris was jolted after a bouncer struck his helmet and he took a couple of minutes to settle down
#IndiaVsAustralia #PerthTest #JaspritBumrah #MarcusHarries
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज करने के लिए हैरिस और फिंच मैदान में पहुंचे थे, वहीं गेंदबाजी की कमान इशांत शर्मा और बुमराह के हाथों में थी। इस मुकाबले के 8वें ओवर में बुमराह ने एक बाउंसर फेंकी जो सीधे जाकर हैरिस के हेलमेट के ऊपरी हिस्से से जाकर टकराई और वो जमीन पर गिर गए। बुमराह की ये गेंद 142 के स्पीड से थी। वहीं इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने उनका हालचाल जाना लेकिन गनीमत रही कि इस गेंद से हैरिस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं इसके थोड़ी देर बाद फिंच को अंगुली में चोट भी लग गई जिसके चलते वो रिटायर हर्ट हो गए